World
2 days ago
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम, एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम, एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण आगामी 4 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ भारतभारी नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित एक निजी विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल जय गोविन्द साहू (पत्रकार) डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। तहसील क्षेत्र के भारतभारी नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली स्कूल वृंदावन देवरिया के उद्घाटन व शुभारंभ कार्यक्रम में 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इसी को लेकर डीएम डा. राजा गणपति आर. और एसपी डा. अभिषेक महाजन ने विधायक श्यामधनी राही, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, पार्किंग स्थल, इंट्री प्वाइंट आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य बिंदुओं का जायजा लिया। नगर पंचायत भारतभारी क्षेत्र में कक्षा 8 तक संचालित गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली विद्यालय के उद्घाटन व शुभारंभ कार्यक्रम में 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को दिन में 2 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विद्यालय का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इसी को लेकर मंगलवार को डीएम डा. राजा गणपति आर. और एसपी डा. …
World
3 days ago
सिर्फ राम को राम बनाया कैकेयी ने
…….सिर्फ राम को राम बनाया कैकेयी ने नव सम्वत्सर पर काव्य गोष्ठी जय गोविन्द साहू (पत्रकार) बांसी। नगर स्थित बरिष्ठ कवि डा. ज्ञानेंद्र द्विवेदी दीपक के आवास पर नव सम्वत्सर के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डा. दीपक ने अपनी रचना सुनाया कि राज कुंवर तो कितने आकर चले गए, सिर्फ राम को राम बनाया कैकेयी ने। जिसे लोगों ने खूब सराहा। गोष्ठी संचालक कवि सुशील श्रीवास्तव सागर ने मां सरस्वती की वंदना के बाद सुनाया कि उम्र भर जलता रहा हूं मैं चिरागों की तरह, राह में फिरता रहा तेरी दीवानों की तरह। जिसपर उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी। बरिष्ठ कवि ब्रम्हदेव शास्त्री पंकज की रचना ‘धरा पर फिर उतरा मधुमास, जीव जंतु जड़ चेतन सबके चेहरों पर उल्लास’ को खूब सराहा गया। हास्य कवि राकेश त्रिपाठी गंवार ने सुनाया कि औकात भूल जाओगे सब उसके सामने, बेगम को एक रोज खफा करके देखिए। जिसपर लोगों ने खूब ठहाके लगाए। कवि कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि जिन महलों पर गर्व तुम्हे है पलक झपकते ठह जाएंगे व कवि अमलेन्दु शुक्ल ने सुनाया कि आशा की एक नई पिटारी लेकर आया है, देखो देखो नव सम्वत्सर आया है। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता …
World
4 days ago
बांसी के सनातनियों ने अखिलेश व राम जी सुमन का फूका पुतला
बांसी के सनातनियों ने अखिलेश व राम जी सुमन का फूका पुतला राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान जय गोविन्द साहू (पत्रकार) बांसी। राजपूत योद्धा राणा सांगा पर सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए। रविवार को सांसद रामजी लाल सुमन व अखिलेश यादव का बांसी के सनातनियों द्वारा रोडवेज चौराहे पर पुतला फूक कर आक्रोश जताया। बांसी के सनातनीयों ने राजपूत योद्धा राणा सांगा पर सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए समाजवादी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। सनातनियों ने एक स्वर में कहा कि ऐसी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान हरेंद्र बहादुर सिंह, समरेंद्र सिंह, अमय पान्डेय, मंगल चौरसिया, अंकित सिह, अरविंद सिंह वीर बहादुर सिंह, आलोक अग्रहरि अंगद वर्मा विक्रम सिंह राजेश सिंह प्रमोद हिंदू अजय सिंह सौरभ सिंह, राजन सिंह,आन्नद सिंह, विकास सिंह,विशाल राजभर शाहिद साइकिल हिंदूवादी नेता एवं जनता मौजूद रहे।
World
1 week ago
सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर स्टाल लगाकर जागरूक किया
सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर स्टाल लगाकर जागरूक किया जय गोविन्द साहू (पत्रकार) सिद्धार्थ नगर |जनपद के पुलिस द्वारा लोहिया कला भवन मे प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न स्टाल लगा कर जागरुक किया गया । डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 26.03.2025 को जनपदीय पुलिस द्वारा लोहिया कला भवन में प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न स्टाल लगा कर भिन्न-भिन्न हेल्प लाइन नम्बर 1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड लाइन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सरकारी योजनाओं संबंधी बातों को बताया गया ।
World
1 week ago
जनपद को मिला10 करोड़ का पुरस्कार
जनपद को मिला10 करोड़ का पुरस्कार जय गोविन्द साहू(पत्रकार) सिद्धार्थनगर| जिला प्रशासन सिद्धार्थ नगर द्वारा नीति आयोग के आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर नीति आयोग से पुरस्कार के रूप में रु0 10 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई। नीति आयोग द्वारा पुरस्कार के रूप में प्राप्त धनराशि से आकांक्षी ब्लॉक खेसरहा के 14 आंगनबाड़ी केंद्र को रू0 2.2526 करोड़ की धनराशि से आंगनबाड़ी केन्द्र अकोल्ही, बनुहिया बुजुर्ग 2, चौरईताल, बेलउख 1, बेलउख 3, महुआ 1, महुआ 2 मिनी, धमौरा मिनी, गेग़टा- 1, ढढौरा-1, ढढौरा-2, टिकरी पकरिया-1, सुपौली-1, बत्सा-1 का निर्माण कार्य, साधन सहकारी समिति के 11 गोदामों को रू0 6.1534 करोड़ की धनराशि से बी पैक्स संतोरा, बी पैक्स बिस्कोहर, बी पैक्स अहिरौली पढ़री, बी पैक्स डोकम अमया, बी पैक्स गौरा पचौटी, बी पैस गौरडीह, बी पैक्स भिलौरी भिलौरा, बी पैक्स बारिकपार, बी पैस इनरीग्राण्ट, बी पैक्स मल्हवार बुजुर्ग, बी पैक्स हडकौली का निर्माण कार्य, धनराशि रू0 1.3362 करोड़ से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय इटवा व उसका बाजार का सौन्दर्यीकरण, धनराशि रू0 0.2064 करोड़ से मृदा टेस्टिंग लैब का सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, धनराशि रू0 0.1514 करोड़ से बेसिक शिक्षा विभाग के 09 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षाओं में बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जाएगा। नीति आयोग के …
World
1 week ago
भक्त मां कर्मा देवी की 1008 वी जयंती पूरे हर्षा उल्लास के साथ मनाया गया —
भक्त मां कर्मा देवी की 1008 वी जयंती पूरे हर्षा उल्लास के साथ मनाया गया — जय गोविन्द साहू (पत्रकार) सिद्धार्थ नगर|भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा सिद्धार्थ नगर के तत्वावधान में कुल देवी माँ कर्मा देवी की 1008वाँ जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इसके उपरांत सभी लोगों को प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का भोग लगाकर वितरित किया गया।इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे। साहू समाज की कुल देवी माँ कर्मा देवी की 1008वाँ जयंती जिला मुख्यालय सटे सेमरा हुसेन बक्स में युगुल किशोर साहू की अध्यक्षता में मनाया गया।इस अवसर पर साहू समाज के जिलाध्यक्ष लालजी साहू ने कहा कि झांसी नगर में श्रीराम साहू के घर में चैत कृष्ण पक्ष के पापमोचनी एकादशी को हुआ था।बड़ी होने पर इनका विवाह मध्यप्रदेश के शिवपुरी तहसील के निवासी पदमा जी साहू के साथ हुआ था।ये बचपन से ही श्री कृष्ण जी की अनन्य भक्त थी। माँ कर्मा देवी भगवान को पुत्र मानकर उनकी सेवा करती थी,और उन्हें खिचड़ी खिलाती थी।जिससे भगवान जगन्नाथ इतने प्रसन्न हुए कि मंदिर में छप्पन भोग छोड़ कर माँ कर्मा देवी के घर खिचड़ी खाने जाया करते थे।माँ कर्मा देवी भगवान जगन्नाथ के अनन्य भक्त होने के चलते उड़ीसा में स्थित माँ कर्मा देवी का मंदिर …
World
2 weeks ago
वार्षिक उत्सव में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिया–
वार्षिक उत्सव में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिया– जय गोविन्द साहू बांसी|गोल्हौरा क्षेत्र के बरगदवा स्थित स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम देर रात्रि तक चला।जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा. चन्द्रशेखर त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विद्याधर द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से किया। उक्त दौरान डा. त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा की महत्ता देश के बाहर जाने पर दिखाई देती है। शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन जरूरी है। उक्त क्रम में ही विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है। बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय है। छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया। स्वागत गीत, परी गीत, नाटक शेर पे सवा शेर व होली की मिठाई, बिरहा गीत, माझी गीत, देवी गीत, बसन्ती गीत, विकास गीत, राधा कृष्ण गीत, होली गीत, एकल गीत, काव्यावली, नृत्य एवं अभिनय से विद्यालय के बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। लकी त्रिपाठी, आरती, नेहा, प्रीतिका, आराधना, इच्छा, श्रेया, साध्वी, सुनैना, सिया, अंशिका, दृष्टि पाण्डेय, मांडवी, देवांश, शिवा, आदित्य, खुशी, क्षमा त्रिपाठी, कृतिका, राजेश्वरी आदि छात्र/छात्राओं ने सजीव मंचन से लोगों …
World
2 weeks ago
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की संयुक्त बैठक की गई
जय गोविन्द साहू विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की संयुक्त बैठक की गई बांसी| रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गावाहिनी एवं मातृ शक्ति की संयुक्त बैठक की गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद राजेश जी एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रांत सह मंत्री गोरक्ष प्रांत सगुण जी की उपस्थिति हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद प्रत्यूष अमर ने बताया कि जिले की बैठक समय-समय पर संगठन के कार्यों को गति देने के लिए बुलाई जाती है आज की बैठक में कुछ विशेष विषय जैसे जनसंख्या अनुपात युवाओं में बढ़ती नशा वृत्ति एवं संगठन के कार्यों को कुशल पूर्वक करने के लिए धर्म रक्षा निधि अभियान को लेकर की गई है जिसमें पूरे जिले के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया उन्होंने बताया कि गृह जनपद में लव जिहाद लैंड जिहाद गोवंश हत्या की घटनाएं निरंतर सामने आ रही हैं इस पर दो टूक संदेश देते हुए कहा कि रोक नहीं लगा तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल स्वयं संवैधानिक कार्यवाही करेगा । जिला मंत्री धर्मेंद्र गुरु जी ने बताया कि आज जिले के 23 दायित्व धारी की घोषणा की गई है जिसमें …