अज्ञात कारणों से लगी आग
अज्ञात कारणों से लगी आग
जय गोविन्द साहू
बांसी। कस्बे के एन एच 233 पर स्थित एच डी एफ सी बिल्डिंग के भूमि तल में शनिवार की सुबह साढ़े छः बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसे बुझाने में पुलिस , फायर सर्विस के कर्मी व एक नागरिक सहित कुल सात झुलस गए जिसमें कोतवाल रामकृपाल शुक्ल शामिल है। पी एच सी बांसी में सभी का प्राथमिक उपचार किया गया ।इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों को मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया। लोग शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगा रहे हैं। इसके बाद फायर सर्विस, पुलिस के जवानों व आम नागरिकों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।इस घटना से कैफे पूरा जल गया है तथा एच डी एफ सी बैंक व नंदलाल ज्वेलर्स का बाहरी हिस्सा जला है । बताते चलें कि इस बिल्डिंग में प्रथम तल पर एचडीएफसी बैंक की शाखा व नंदलाल ज्वेलर्स का शो रुम है नीचे भूमि तल पर,लाइब्रेरी, जिम व एक कैफे है । कैफे का उद्घाटन एक सप्ताह पूर्व हुआ है ।अज्ञात कारणों से कैफे में सुबह आग लग गई जिससे आग की चपेट में नंदलाल ज्वेलर्स व एच डी एफ सी बैंक का बाहरी हिस्सा आ गया। सूचना मिलते मौके पर कोतवाल रामकृपाल शुक्ल अपनी टीम के साथ और कुछ ही देर में फायर सर्विस की टीम भी पहुंच गई । यह लोग आग को काबू में करने का प्रयास कर ही रहे थे कि कैफे में रखा सिलेंडर फट गया जिससे
कोतवाल रामकृपाल शुक्ला 54 , एस आई विजय प्रकाश दीक्षित 55 ,फायर ब्रिगेड सत्यवीर यादव 32, तेज बहादुर यादव 30, संतोष चौरसिया 30 ,रविंद्र यादव 28, नागरिक मोहन शर्मा झुलस गए। आग से झुलसे सभी लोगों को पी एच सी बांसी पहुंचाया गया जहां सभी का प्राथमिक इलाज करने के बाद कोतवाल रामकृपाल शुक्ल व मोहन शर्मा को छोड़कर गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों को डा आर के सिंह ने मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया है ।