उत्तर प्रदेशकरियरखेलताजा खबरदेशबॉलीवुडभारतमनोरंजनराज्यविदेशव्यापारस्वास्थ्य

आजकल खाने के तरह इंसान को भी स्‍वाइप कर रहे हैं लोग: जरीन खान

अभिनेत्री जरीन खान का बॉलीवुड में सफर भले ही लंबा और शोहरत से भरा न रहा हो, लेकिन अभिनेत्री ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा काफी पर्सनल रखा है। जरीन का नाम पहले भी कई लोगों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन वह अपने रिश्तों को लोगों की नजरों से दूर रखना पसंद करती हैं। अब जरीन ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2021 में जरीन ने बिग बॉस 12 फेम शिवाशीष मिश्रा को डेट किया। हालांकि, कथित तौर पर साल 2023 की शुरुआत में दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब, अभिनेत्री ने शादी के बारे में और जीवन में प्यार की तलाश को लेकर अपने विचार साझा किए हैं।
अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनकी शादी करने का कोई प्लान नहीं है। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या उनके माता-पिता उनके लिए हमसफर की तलाश कर रहे हैं और शादी को लेकर उनकी क्या योजना है।
इसका जवाब देते हुए जरीन ने कहा, “कोई भी मेरे सामने नहीं आता, अगर वे कोशिश कर रहे हैं तो मुझे नहीं पता। मुझे नहीं करनी कोई शादी। मेरे लाइफ की यही सच्चाई है कि मैं कभी शादी नहीं करना चाहती। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप इसे क्या कहते हैं। आजकल चीजें जिस तरह से हैं, शादी हुई तीन महीने में छोड़ दिया। जिस तरह से खाना स्वाइप करके बुला रहे हैं लोग, उस तरह से इंसान भी स्वाइप कर रहे हैं।”
इसके अलावा भारती ने उनसे पूछा कि आजकल लड़कियों पर शादी का कितना दबाव है, क्योंकि उनके माता-पिता भी इस बारे में बात करते हैं। जरीन ने कहा, “ऐसे में कोई दबाव नहीं है घरवालों को। दबाव तभी आता है जब मेरी मां शादी देखती है और कहती है, “तुम भी कर लो शादी अब।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button