आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब, बीयर, देशी, विदेशी का दुकानों का किया निरीक्षण
आबकारी विभाग द्वारा कच्ची शराब, बीयर, देशी, विदेशी का दुकानों का किया निरीक्षण
जय गोविन्द साहू
सिद्धार्थनगर| उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत सहायक आबकारी आयुक्त एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो मुख्यालय इलाहाबाद अरविन्द सोनकर द्वारा सिद्धार्थनगर के समस्त आबकारी निरीक्षकों के साथ संदिग्ध ग्रामों ओदनवाताल, मंझरिया, पकडियहवा, बालानगर, छतहरी, कनकटी, जोकैला, सोनौली में दबिश दी गयी। दबिश देकर 03 अभियोग पंजीकृत किये गए एवं 52 लीटर कच्ची शराब बरामद कर लगभग 350 किग्रा. लहन मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही देशी, विदेशी, बीयर की कुल 21 दुकानों का आकस्मिक एवं सघन निरीक्षण किया गय