जनपद को मिला10 करोड़ का पुरस्कार
जनपद को मिला10 करोड़ का पुरस्कार
जय गोविन्द साहू(पत्रकार)
सिद्धार्थनगर| जिला प्रशासन सिद्धार्थ नगर द्वारा नीति आयोग के आकांक्षात्मक जनपद कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर नीति आयोग से पुरस्कार के रूप में रु0 10 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई। नीति आयोग द्वारा पुरस्कार के रूप में प्राप्त धनराशि से आकांक्षी ब्लॉक खेसरहा के 14 आंगनबाड़ी केंद्र को रू0 2.2526 करोड़ की धनराशि से आंगनबाड़ी केन्द्र अकोल्ही, बनुहिया बुजुर्ग 2, चौरईताल, बेलउख 1, बेलउख 3, महुआ 1, महुआ 2 मिनी, धमौरा मिनी, गेग़टा- 1, ढढौरा-1, ढढौरा-2, टिकरी पकरिया-1, सुपौली-1, बत्सा-1 का निर्माण कार्य, साधन सहकारी समिति के 11 गोदामों को रू0 6.1534 करोड़ की धनराशि से बी पैक्स संतोरा, बी पैक्स बिस्कोहर, बी पैक्स अहिरौली पढ़री, बी पैक्स डोकम अमया, बी पैक्स गौरा पचौटी, बी पैस गौरडीह, बी पैक्स भिलौरी भिलौरा, बी पैक्स बारिकपार, बी पैस इनरीग्राण्ट, बी पैक्स मल्हवार बुजुर्ग, बी पैक्स हडकौली का निर्माण कार्य, धनराशि रू0 1.3362 करोड़ से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय इटवा व उसका बाजार का सौन्दर्यीकरण, धनराशि रू0 0.2064 करोड़ से मृदा टेस्टिंग लैब का सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, धनराशि रू0 0.1514 करोड़ से बेसिक शिक्षा विभाग के 09 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षाओं में बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण कार्य कराया जाएगा।
नीति आयोग के आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम के अन्तर्गत 1.50 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुआ। जिससे रू0 0.94 करोड़ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कठमोरवा का निर्माण कार्य एवं रू0 0.5594 करोड़ की धनराशि से विकास खण्ड खेसरहा में गोदाम का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा आकांक्षात्मक ब्लाक कार्यक्रम के अन्तर्गत 1.50 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुआ, जिससे रू0 0.7552 करोड़ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवटिया का निर्माण कार्य, रू0 0.5594 करोड़ की धनराशि से विशुनपुर में गोदाम का निर्माण कार्य एवं रू0 0.1854 करोड़ की धनराशि से प्राथमिक विद्यालय मदुवापुर व पर्रोई में अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण कार्य कराया जाएगा।