बांसी के सनातनियों ने अखिलेश व राम जी सुमन का फूका पुतला
बांसी के सनातनियों ने अखिलेश व राम जी सुमन का फूका पुतला
राणा सांगा का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान
जय गोविन्द साहू (पत्रकार)
बांसी। राजपूत योद्धा राणा सांगा पर सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए। रविवार को सांसद रामजी लाल सुमन व अखिलेश यादव का बांसी के सनातनियों द्वारा रोडवेज चौराहे पर पुतला फूक कर आक्रोश जताया। बांसी के सनातनीयों ने राजपूत योद्धा राणा सांगा पर सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए समाजवादी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। सनातनियों ने एक स्वर में कहा कि ऐसी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस दौरान हरेंद्र बहादुर सिंह, समरेंद्र सिंह, अमय पान्डेय, मंगल चौरसिया, अंकित सिह, अरविंद सिंह वीर बहादुर सिंह, आलोक अग्रहरि अंगद वर्मा विक्रम सिंह राजेश सिंह प्रमोद हिंदू अजय सिंह सौरभ सिंह, राजन सिंह,आन्नद सिंह, विकास सिंह,विशाल राजभर शाहिद साइकिल हिंदूवादी नेता एवं जनता मौजूद रहे।