भक्त मां कर्मा देवी की 1008 वी जयंती पूरे हर्षा उल्लास के साथ मनाया गया —
भक्त मां कर्मा देवी की 1008 वी जयंती पूरे हर्षा उल्लास के साथ मनाया गया —
जय गोविन्द साहू (पत्रकार)
सिद्धार्थ नगर|भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा सिद्धार्थ नगर के तत्वावधान में कुल देवी माँ कर्मा देवी की 1008वाँ जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इसके उपरांत सभी लोगों को प्रसाद स्वरूप खिचड़ी का भोग लगाकर वितरित किया गया।इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
साहू समाज की कुल देवी माँ कर्मा देवी की 1008वाँ जयंती जिला मुख्यालय सटे सेमरा हुसेन बक्स में युगुल किशोर साहू की अध्यक्षता में मनाया गया।इस अवसर पर साहू समाज के जिलाध्यक्ष लालजी साहू ने कहा कि झांसी नगर में श्रीराम साहू के घर में चैत कृष्ण पक्ष के पापमोचनी एकादशी को हुआ था।बड़ी होने पर इनका विवाह मध्यप्रदेश के शिवपुरी तहसील के निवासी पदमा जी साहू के साथ हुआ था।ये बचपन से ही श्री कृष्ण जी की अनन्य भक्त थी। माँ कर्मा देवी भगवान को पुत्र मानकर उनकी सेवा करती थी,और उन्हें खिचड़ी खिलाती थी।जिससे भगवान जगन्नाथ इतने प्रसन्न हुए कि मंदिर में छप्पन भोग छोड़ कर माँ कर्मा देवी के घर खिचड़ी खाने जाया करते थे।माँ कर्मा देवी भगवान जगन्नाथ के अनन्य भक्त होने के चलते उड़ीसा में स्थित माँ कर्मा देवी का मंदिर जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्थित है। इसके अलावा लक्ष्मण साहू,उमेश साहू,शुभम साहू ने माँ कर्मा देवी और भगवान श्री कृष्ण के बीच अन्नय भक्ति का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान की भक्ति में लीन होने पर जगन्नाथपुरी में भगवान श्रीकृष्ण बाल रूप में दर्शन दिये।और उनके हाथ से खिचड़ी खाये।यह बचन भी दिये कि मंदिर के छप्पन भोग को नहीं पहले खिचड़ी के प्रसाद का भोग लगाया जाएगा।जिससे कहा गया है कि माँ कर्मा का भात, जगत पसारे हाथ!जिसे सुनकर लोग भावविभोर हो गए। इस अवसर पर रविशंकर साहू, रवींद्र साहू, हर गोविन्द साहू,राम गोपालसाहू, मनोज गुप्त, सूरज गुप्त, प्रभावती, नम्रता साहू, जगदीश गुप्त, घिसियावन साहू, राधेश्याम साहू, केशलाल साहू,अभिषेक साहू, रवींद्र साहू, इंद्रजीत साहू, प्रभुदयाल साहू, राम अदालत, झिनकी देवी, मीना देवी,श्रीमती,ज्ञानदेह,उर्मिला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।