World

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम, एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम, एसपी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

आगामी 4 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ भारतभारी नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित एक निजी विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि होंगे शामिल

जय गोविन्द साहू (पत्रकार) 

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। तहसील क्षेत्र के भारतभारी नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली स्कूल वृंदावन देवरिया के उद्घाटन व शुभारंभ कार्यक्रम में 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इसी को लेकर डीएम डा. राजा गणपति आर. और एसपी डा. अभिषेक महाजन ने विधायक श्यामधनी राही, पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, पार्किंग स्थल, इंट्री प्वाइंट आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य बिंदुओं का जायजा लिया। नगर पंचायत भारतभारी क्षेत्र में कक्षा 8 तक संचालित गुरु गोरक्षनाथ ज्ञानस्थली विद्यालय के उद्घाटन व शुभारंभ कार्यक्रम में 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को दिन में 2 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विद्यालय का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इसी को लेकर मंगलवार को डीएम डा. राजा गणपति आर. और एसपी डा. अभिषेक महाजन ने विद्यालय व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बांसी विवेक राय को हेलीपैड का समय से निर्माण कराने का निर्देश दिया। उनके द्वारा वीआईपी वाहनों, अन्य वाहनों के लिए पार्किंग स्थल को देखा गया साथ ही पार्किंग स्थल का बैरिकेटिंग कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने उपजिलाधिकारी डा. संजीव दीक्षित, क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व अन्य संबंधित को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण करा लिया जाए। इस दौरान एडीएम गौरव श्रीवास्तव, एएसपी सिद्धार्थ, एसडीएम डा. संजीव दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश कुमार वर्मा, एक्सईऐन पी.डब्लू.डी विवेक राय, जेई संजय श्रीवास्तव, अवनीश चौधरी, तहसीलदार रविकुमार यादव, ईओ राजन गुप्ता, महेश प्रताप श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर तिवारी, चेयरमैन चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, अंकित श्रीवास्तव, लवकुश ओझा, रमेश लाल श्रीवास्तव, राजन अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button