World

वार्षिक उत्सव में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिया–  

वार्षिक उत्सव में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिया–

जय गोविन्द साहू

बांसी|गोल्हौरा क्षेत्र के बरगदवा स्थित स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिया। कार्यक्रम देर रात्रि तक चला।जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा. चन्द्रशेखर त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विद्याधर द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से किया।

उक्त दौरान डा. त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा की महत्ता देश के बाहर जाने पर दिखाई देती है। शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन जरूरी है। उक्त क्रम में ही विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है। बच्चों की प्रस्तुति सराहनीय है।

छात्र/छात्राओं ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया। स्वागत गीत, परी गीत, नाटक शेर पे सवा शेर व होली की मिठाई, बिरहा गीत, माझी गीत, देवी गीत, बसन्ती गीत, विकास गीत, राधा कृष्ण गीत, होली गीत, एकल गीत, काव्यावली, नृत्य एवं अभिनय से विद्यालय के बच्चों ने खूब तालियां बटोरी। लकी त्रिपाठी, आरती, नेहा, प्रीतिका, आराधना, इच्छा, श्रेया, साध्वी, सुनैना, सिया, अंशिका, दृष्टि पाण्डेय, मांडवी, देवांश, शिवा, आदित्य, खुशी, क्षमा त्रिपाठी, कृतिका, राजेश्वरी आदि छात्र/छात्राओं ने सजीव मंचन से लोगों का मन मोह लिया। संचालन दयाशंकर त्रिपाठी ने किया। प्रधानाचार्य दीनानाथ श्रीवास्तव ने लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में हरीश दत्त शुक्ल, रवीश दत्त शुक्ल,हर गोविन्द साहू,समाजसेवी अतुल उपाध्याय, आकाश द्विवेदी, शिक्षक जितेंद्र कुमार मिश्र, विजय बहादुर मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तवा, सुनीता चौरसिया, मोनी, राधा, आशीष श्रीवास्तव आदि समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button