विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की संयुक्त बैठक की गई
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की संयुक्त बैठक की गई
जय गोविन्द साहू
बांसी| रविवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गावाहिनी एवं मातृ शक्ति की संयुक्त बैठक की गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद राजेश जी एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रांत सह मंत्री गोरक्ष प्रांत सगुण जी की उपस्थिति हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद प्रत्यूष अमर ने बताया कि जिले की बैठक समय-समय पर संगठन के कार्यों को गति देने के लिए बुलाई जाती है आज की बैठक में कुछ विशेष विषय जैसे जनसंख्या अनुपात युवाओं में बढ़ती नशा वृत्ति एवं संगठन के कार्यों को कुशल पूर्वक करने के लिए धर्म रक्षा निधि अभियान को लेकर की गई है जिसमें पूरे जिले के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया उन्होंने बताया कि गृह जनपद में लव जिहाद लैंड जिहाद गोवंश हत्या की घटनाएं निरंतर सामने आ रही हैं इस पर दो टूक संदेश देते हुए कहा कि रोक नहीं लगा तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल स्वयं संवैधानिक कार्यवाही करेगा ।
जिला मंत्री धर्मेंद्र गुरु जी ने बताया कि आज जिले के 23 दायित्व धारी की घोषणा की गई है जिसमें मुख्य रूप से शुभम वर्मा को बजरंग दल नगर सहसंयोजक मिठवल प्रखंड के बजरंग दल संयोजक शुभम त्रिपाठी दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका का अंजलि निषाद सह संयोजीका रीता भारती सहित अन्य घोषणाएं की गई बैठक में जिले के कोषाध्यक्ष विजय भास्कर प्रभारी बजरंग दल जसवंत मौर्य जिला उपाध्यक्ष संतोष अग्रहरि कार्य समिति सदस्य ओमप्रकाश समाजसेवी प्रमोद हिंदू जिला सह संयोजक राहुल अग्रहरि जिला सह संयोजक दीपक वर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।