संस्था द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
संस्था द्वारा निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
शिविर में आए हुए मरीजों को डॉ० भास्कर शर्मा ने बताया की ऐसे कई बीमारियां हैं जिनको दवा खाने के बजाय हर रोज खान-पान का ध्यान रखने से भी ठीक हो जाती हैं बीमारी।
इटवा सिद्धार्थनगर। स्थानीय क्षेत्र के सुकाला जोत में संस्था पूर्वांचल विकास मंच के तत्वाधान में होम्योपैथिक चिकित्सा का सिविर लगाकर लोगों को बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया गया। इस निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में
सैकड़ो लोग होम्योपैथिक दवा एवं जांच से लाभान्वित हुये। इस मौके पर मरीजों को होम्योपैथिक इलाज देने के साथ दवा भी दी गई। और योगा के द्वारा बीमारियों से निजात पाने का तरीका भी बताया गया। चिकित्सा शिविर में बच्चों के लिए अलग से और स्त्री रोग के लिए अलग व बुजुर्गों की जांच के लिए अलग से ओपीडी बनाई गई थी। जिस में ब्लड शुगर रेंडम, ब्लड प्रेशर, मौसम के परिवर्तन होने से लेकर अन्य कई बीमारियों के संबंध में मरीजों को जानकारी व इलाज दोनों दी गई। चिकित्सा शिविर में छोटे बच्चों व महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी रही। निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में विश्व प्रसिद्ध डॉ० भास्कर शर्मा ने मरीजों को उल्टी, दस्त, बुखार, टायफाइड, मलेरिया, जोड़ों का दर्द, पित्त रोग आदि से बचाव के लिए होम्योपैथिक चिकित्सा विधि बताई एवं आवश्यकता वान होम्योपैथिक दवाइयां भी दिये व फलों तथा इनके रसों का सेवन करने की सलाह भी दी गई । साथ ही मरीजों को बताया की होम्योपैथिक चिकित्सा में असाध्य बीमारियों जैसे सरवाइकल, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, एक्जिमा, सोराइसिस, फंगल बीमारियां एवं पेट से संबंधित बीमारियों आदि का इलाज संभव है। इस मौके पर निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजक व संस्था पूर्वांचल विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष नंदलाल सोनी, आशुतोष सिंह, पवन यादव, जयप्रकाश त्रिपाठी, शेख हसमत अली , हाजी रहमत अली, ख़ान नासिर हुसैन होम्योपैथिक फार्मासिस्ट संतोष कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, रवि प्रकाश, आदि लोग उपस्थित थे।