नई रेलवे लाईन निर्माणाधीन स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण रेलवे संघर्ष समिति ने किया
नई रेलवे लाईन निर्माणाधीन स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण रेलवे संघर्ष समिति ने किया
जय गोविन्द साहू
बांसी|रविवार को संयुक्त रेलवे लाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा अध्यक्ष श्री राम मूर्तिकार के अध्यक्षता में निर्माणाधीन खलीलाबाद -बहराइच वाया बांसी, उतरौला नई रेलवे लाइन में निर्माणाधीन बांसी स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ,पंकज तिवारी, एस खान से स्टेशन निर्माण संबंधित जानकारी प्राप्त किए, पदाधिकारियों को ग्राम काश्तकारो द्वारा जल निकासी की समस्या बताई जिसके निस्तारण के लिए महामंत्री राजन श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया की रेलवे अभियंता और प्रशासन से बात कर समस्या दूर किया जाएगा इस निरीक्षण में उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी ,कोषाध्यक्ष हजारी लाल अग्रहरि ,ओम प्रकाश रावत, आकाश मोदनवाल, सुरेश मोदनवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता और काश्तकार उपस्थित रहे|