30 मार्च से होगा नवचण्डी महायज्ञ व रामकथा का आयोजन
30 मार्च से होगा नवचण्डी महायज्ञ व रामकथा का आयोजन
जय गोविन्द साहू
बांसी। नगर पालिका के उपनगर नरकटहा स्थित पशुपतिनगर के शीतला देवी मंदिर पर रविवार 30 मार्च से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में आकर्षण का केंद्र रामकथा रहेगा जिसको यज्ञ संचालक आचार्य धीरेन्द्र शुक्ल द्वारा कहा जाएगा। हवन पूर्णाहुति और भंडारा का कार्यक्रम 06 अप्रैल को रहेगा।कार्यक्रम की रुपरेखा में बताया गया कि प्रातः 08 बजे सामूहिक पूजन और शाम 04 बजे से कथा का प्रारंभ किया जाएगा। कलश यात्रा में
आशीर्वाद महामंडलेश्वर तुलसी दास छावनी पीठाधीश्वर ,जनार्दन दास जी महाराज, संचालक आचार्य धीरेन्द्र शुक्ल ,आगत विद्वत जन सचिन शुक्ल भागवत कथा वाचक अयोध्या धाम ,यज्ञाचार्य राघवेंद्र मिश्र, पंडित राहुल उपाध्याय ,पंडित मिथिलेश त्रिपाठी,दुर्गाप्रसाद त्रिपाठी, प्रदीप त्रिपाठी,नितिन त्रिपाठी,श्यामसुंदर पांडेय सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।