
उनकी मौत की जांच में जुटे कुछ पुलिस अधिकारियों ने ये कहा है कि शेफ़ाली एंटी-एजिंग टैबलेट्स समेत कई दवाइयां ले रही थीं. संभवतः ये दवाइयां ख़ाली पेट लेने की वजह से उनका ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से ये बताया कि 27 जून की दोपहर शेफ़ाली ने एक इंजेक्शन लिया था, जो संभवतः एंटी-एजिंग इंजेक्शन था.
पुलिस अधिकारी ने कहा, “उनका ब्लड प्रेशर तेज़ी से गिरा और उन्हें ठिठुरन होने लगी. इसके बाद परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए.”शेफ़ाली जरीवाला को 27 जून की रात अंधेरी के बेलेव्यू मल्टीस्पेशिएलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. पुलिस को देर रात एक बजे इसकी सूचना दी गई और फिर उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया.