ताजा खबरदेशविदेश

एक कार हादसे के बाद अपनी ज़िंदगी में 12 साल पीछे चला गया यह शख़्स

इससे उनकी ज़िंदगी में 12 साल की याददाश्त पूरी तरह मिट गई थी. इस हादसे के बाद जब वह अगले दिन अस्पताल में जागे तो उन्हें लगा कि साल 2001 चल रहा है. वह अपनी पत्नी और वयस्क बेटों को पहचान भी नहीं पाए.

पिएर (पिएरदांते के क़रीबी उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं) अब इस सदमे से जूझ रहे हैं. वह अपना डॉक्टरी का पेशा भी जारी रखने में नाकाम हैं.

अब वह उस शख़्स की तलाश कर रहे हैं जो वह पहले हुआ करते थे.

उनका ये अनुभव ऐसा था कि इस पर एक इटेलियन टीवी शो बना.

इसमें दिखाया गया है कि एक युवा डॉक्टर को गोली लगती है और पिएर की तरह उसकी भी 12 साल की याददाश्त चली जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button