बोल बम हर हर महादेव के नारे से घंटे गूंजता रहा बांसी नगर
बोल बम हर हर महादेव के नारे से घंटे गूंजता रहा बांसी नगर
संस्कार मित्र मंडली के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जुटे कांवड़िए
बांसी। सामाजिक एवं धार्मिक सरोकारों को लेकर कार्य कर रही संस्कार मित्र मंडली द्वारा सोमवार 14 जुलाई प्रथम सोमवार को जलाभिषेक के लिए शोभा यात्रा निकाली गई । सुबह 7.30 से शुरू हुए इस कार्यक्रम में राप्ती नदी से जल लेकर बांसी नगर में स्थित सभी शिव मंदिरों पर जलाभिषेक किया गया। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार पहले सुरसा मंदिर पर एकत्रीकरण किया गया। गाजे बाजे के साथ डीजे पर नाचते गाते हुए हजारों की संख्या मे कांवड़ियों द्वारा राप्ती नदी से जल भरा गया। पुलिस की व्यवस्था चौकन्नी रही। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी अपने स्टाप के साथ निगाह रखते हुए साथ चल रहे थे। कांवड़ियों में महिलाओं एवं लड़कियों की संख्या काफी अधिक रहा। वहीं पर स्थित शिव मंदिर मे जलाभिषेक, फिर माघ मेला शिव मंदिर धर्मशाला, सराफा मार्केट होते हुए लोहा मंडी टेकधर मंदिर,राधा कृष्ण मंदिर कोतवाली मंदिर,बउरहवा बाबा, पथरा बाजार रोड़ काली मंदिर के पश्चात यात्रा पुनः सुरसा मंदिर पर पूरा हो गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। यात्रा में प्रमुख रूप से अरविंद गुप्ता,सूरज अग्रहरि हर गोविन्द साहू,गोपी गुप्ता ,अंगद वर्मा, प्रमोद कुमार हिन्दू ,प्रिंस पटवा, सोनू यदुवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।