बारिश से घुसा दुकानों में पानी, नगरपालिका बांसी की जारी है मनमानी
बारिश से घुसा दुकानों में पानी, नगरपालिका बांसी की जारी है मनमानी
बांसी। मंगलवार देर रात में कुछ देर हुए घनघोर बारिश ने स्थितियों को उजागर कर दिया। कोतवाली रोड के सड़क पर तीन से चार फुट बहता पानी दुकानदारों के दुकानों के अन्दर तक घुस गया जिससे उनका लाखों रुपयों का सामान भीग गया।बउरहवा बाबा मंदिर मार्ग पर भी नाले की गंदगी लेकर पानी सड़क पर बह रहा था।और तो और तहसील परिसर, ब्लाक परिसर में दो से तीन फिट भी जल जमाव देखा गया। सबसे बुरी स्थिति प्रतापनगर मुहल्ले का है जहां नगरवासी पानी में सड़क को तलाश रहे थे।आम तौर पर बारिश आने से पूर्व मई महीने में नाले नालियों की सफाई सुनिश्चित कर लिया जाता है परन्तु जुलाई के प्रथम सप्ताह बीतने के बाद भी नालियों की सफाई चल रहा है। नालियों में पड़े बदबूदार कूड़े को उठाकर पास में रख दिया जाता है जो बारिश होते ही या तो पानी के साथ सड़क पर पसर कर दुकानों घरों में घुस जाता है या फिर उसी नाली में दुबारा चला जा रहा है । इंद्रा नगर मे जल निकासी की समस्या इतनी जटिल हो गई है कि मामूली बारिश भी लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर दे रहा है स्थानीय निवासी नसीम आदि ने जल निकासी की व्यवस्था ठीक किए जाने की मांग की है।