भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा नाला
भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा नाला
जय गोविन्द साहू
बांसी सिद्धार्थनगर। नगर पालिका बांसी के आजाद नगर में जल निकासी के लिए लगभग दो माह पहले निर्माण कराया कराया गया नाला भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है।नगर पालिका बांसी के जिम्मेदारों की मिली भगत से सड़क के किनारे लाखों रुपए की लागत से बना मानक विहीन नाला इन दिनों धराशाई हो गया है। स्थानीय बुद्धजीवियों ने बताया कि नगरपालिका के जिम्मेदारों द्वारा बनाये गये इस नाले में न सिर्फ गुणवत्ता की धज्जियाँ उडाई गयी है बल्कि मानक को भी पूरी तरह अनदेखा किया गया है।
आपको बतादे कि बांसी नगर पालिका मे इन दिनों हल्के बरसात में सड़कें जल मग्न हो जा रही जिससे तमाम व्यापारियों के दुकानों में पानी भर जाने से उनका काफी नुकसान हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले के दोनों तरफ खडी दीवाल के लिए भी मानक निर्धारित है परन्तु ठेकेदार द्वारा गाइडलाइन और सभी मापदंडों को दरकिनार कर घटिया सामग्रियों का प्रयोग कर नाला निर्माण कराया गया है। जिससे नाला धराशाई हो गया। इसी प्रकार प्रताप नगर मोहल्ले में बना नाली नगर पालिका के जिम्मेदारों की खाऊ कमाऊ नीति से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।