ताजा खबरमनोरंजन

भारत में OTT पर इन 5 फिल्मों का जलवा

नई दिल्ली:

सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर के नंबर फिल्म के हिट और फ्लॉप के लिए जितने जरूरी हैं, ओटीटी की दुनिया में भी हर हफ्ते की रेटिंग और व्यू के आंकड़े मायने रखते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि जो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रंग नहीं जमा पाती हैं वो ओटीटी पर आकर कहर बरपा जाती हैं. ओरमैक्स मीडिया ने हाल ही में भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर 30 जून से 6 जुलाई 2025 तक की टॉप पांच सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट रिलीज की है. इस लिस्ट में दर्शकों की रुचि और लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए अनुमानित दर्शक संख्या (30 मिनट से अधिक देखने वाले) का जिक्र भी किया गया है.

ओरमैक्स मीडिया की इस लिस्ट में पहला नंबर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने हासिल किया है. इस फिल्म को 55 लाख दर्शकों ने देखा. जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ दूसरे स्थान पर है, जिसे 30 लाख दर्शकों ने देखा. तीसरे नंबर पर नेटफ्लिक्स फिल्म ‘ठग लाइफ’ है, जिसे 24 लाख दर्शक देख चुके हैं. इस फिल्म को मणिरत्नम ने डायरक्ट किया था और इसमें कमल हासन नजर आए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button