व्यापार
छापामारी में पांच क्विंटल लहन बरामद

सिद्धार्थनगर। इटवा मिश्रौलिया थाना पुलिस व आबकारी टीम ने ग्राम ओदनाताल में छापामारी की गई। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में इस छापामारी के दौरान भारी मात्र में लहन बरामद किया गया।प्रभारी निरीक्षक मिश्रौलिया अरुण कुमार व आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उक्त गांव में दबिश दी। जहां अवैध शराब बनाये जाने सूचना पर ।टीम पहुंची तो मौके से लोग भाग खड़े हुए। छापामारी के दौरान पांच क्विंटल लहन बरामद कियागया जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया। टीम ने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध शराब बनाने वा बिक्री नहीं होने दी जाएगी।छापामारी जारी रहेगी। जो भी इस धंधे मे पकड़े जाने पर, मुकदमा दर्ज करने के साथ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।