
पथरा बाजार स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर गरीबों, असहायों, में कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठा है।पथरा बाजार, बघिनी नानकार,बरगदी,अजगरा,भग्गोभार, पेंदा, सहित लगभग एक दर्जन गांवों के ग़रीब व असहाय तथा निर्धन महिला व पुरूषों में वितरण किया।। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षिका भाग्यवती पांडेय ने कहा कि गरीब व असहायों की सेवा ही सच्ची मानव सेवा है। इस दौरान स्थानीय पुलिस कर्मियों के अलावा संबंधित गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे