विदेश

पुतिन ने पद से हटाया था अब मृत पाए गए पूर्व मंत्री, जानिए पूरी कहानी

उनकी बर्ख़ास्तगी की कोई वजह नहीं बताई गई थी. कुछ ही देर बाद उप परिवहन मंत्री आंद्रेई निकितीन को नया मंत्री नियुक्त कर दिया गया था.

अब जांच समिति ने कहा है कि वह इस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

स्टारोवोइत की मौत की घोषणा से पहले, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव से पत्रकारों ने स्टाइरोवोइत के बारे में सवाल पूछा था.

जवाब में पेस्कोव ने कहा, “अगर भरोसा उठ जाता तो राष्ट्रपति के आदेश में ऐसा लिखा होता. ऐसा कोई शब्द इस्तेमाल नहीं हुआ.”

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

फोर्ब्स पब्लिकेशन ने जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि स्टारोवोइत की मौत संभवतः शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को हुई थी.

स्टेट ड्यूमा (रूसी संसद का निचला सदन) की डिफेंस कमेटी के प्रमुख आंद्रेई कार्तपोलोव ने भी रूसी मीडिया संस्थान आरटीवीआई से बातचीत में कहा कि स्टारोवोइत की मृत्यु “काफ़ी पहले हो चुकी थी.”

हालांकि, आरबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को स्टारोवोइत अपनी कार से कुछ मीटर की दूरी पर एक झाड़ी के पीछे मृत पाए गए.

ओडिंटसोवो की जिस पार्किंग में उनका शव मिला, वहां काम कर रहे जांचकर्ताओं की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button