राज्य
टेक्सस में तबाही: बाढ़ में लड़कियों का ‘समर कैंप’ डूबा, चश्मदीदों ने सुनाई ख़ौफ़ की कहानी

लेकिन शुक्रवार तड़के लगातार बारिश के बीच नदी का जलस्तर सिर्फ़ 45 मिनट में क़रीब आठ मीटर तक बढ़ गया.
कई लड़कियां उस समय कैंप में सो रही थीं. ये कैंप नदी से महज 150 मीटर की दूरी पर था.
अब उस कैंप के कई बिस्तर कीचड़ से सने हुए हैं.
कैंप मिस्टिक के अंदर सामान बिखरे पड़े हैं, वही जगह जहां कभी बच्चे बाइबिल पढ़ने और कैंपफ़ायर के गीतों के लिए जुटते थे.
अब तक सेंट्रल टेक्सस में आई बाढ़ से 78 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से कम से कम 68 मौतें केर काउंटी में हुई हैं, जहां कैंप मिस्टिक था. मृतकों में 28 बच्चे भी हैं.
मारे गए लोगों में कैंप मिस्टिक के लंबे समय से निदेशक रहे रिचर्ड ‘डिक’ ईस्टलैंड और कई युवा शामिल हैं. कैंप की 10 लड़कियां और एक काउंसलर अब भी लापता हैं.