
एजबेस्टन टेस्ट में भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद आकाश दीप यह बताते हुए बेहद भावुक हो गए.
आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट लेकर पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया.
उन्होंने बताया कि एजबेस्टन टेस्ट के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए उनका एक ही लक्ष्य था – अपनी बड़ी बहन के चेहरे पर ख़ुशी लाना.