स्वास्थ्य

डॉक्टरो का आवास बनाए जाने की समाजसेवी श्रीराम मूर्तिकार ने डीएम और सीएम को पत्र देकर किया मांग

बांसी। बांसी तहसील मुख्यालय पर चीरघर की जमीन पर बांसी में निर्माणाधीन 50 बेड के संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टरो तथा पैरामेडिकल स्टाफ का आवास बनाए जाने की मांग समाजसेवी श्रीराम मूर्तिकार ने डीएम और सीएम को पत्र देकर किया है।
समाजसेवी श्री राम मूर्तिकार ने बताया है कि बांसी तहसील मुख्यालय पर बस स्टेशन के निकट गाटा संख्या 101 रकबा 0.101 हेक्टेयर की भूमि कागज में चीरघर के नाम से दर्ज है। यह भूमि नियमानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी के तहत आती है। जिस पर कतिपय कारणों से जिला पंचायत सिद्धार्थनगर अपना अधिकार बताता है। श्री राम मूर्तिकार ने कहा है कि बांसी में बनाए जा रहे 50 बीट के संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का आवास बसंतपुर सीएचसी में बनाए जाने की कवायद चल रही है। जो नियमानुसार गलत होगा और वहां चिकित्सकों और कर्मचारियों को आने-जाने में भारी परेशानी होगी। जिससे नगर निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा मिलने में परेशानी होगी। श्री राम मूर्तिकार ने कहा है कि उन्होंने 8 जुलाई को डीएम,सीएम सहित अन्य अधिकारियो को पत्र दिया, जिसके तहत शुक्रवार को बांसी तहसील मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी, सचिव जिला पंचायत और एसडीएम बांसी ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। उन्होंने यह भी बताया कि 8 जुलाई तक इस मामले का निस्तारण एसडीएम बांसी को करना है। अगर इस भूमि पर डॉक्टर और पैरामेडिकल का आवास बनाने का आदेश हो जाएगा तो बांसी की स्वास्थ्य सुविधा काफी बेहतर होगी। श्री राम मूर्तिकार ने जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर पर विश्वास जताते हुए कहा है कि निश्चित ही इस भूमि पर संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर और कर्मचारियों का आवास बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button